जो संत रामपाल के मामले में हुआ वह दोबारा नहीं होगा: गृह सचिव

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 05:50 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरनी):साध्वी यौन शोषण मामले में जहां प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, वहीं गृह सचिव राम निवास ने पंजाब केसरी से खास बातचीत में बताया कि उन्होंने सभी कमीश्नर, डी.एस.पी. से वीडियो कांफ्रेंस कर कानूनी पहलुअों पर चर्चा की। गृह सचिव ने कहा कि कोई भी कानूनी व्यवस्था को तोड़ता है उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने डोरा प्रेमियों से अपील की है कि वे न्यायालय के आदेश की पालना करें अौर कानूनी व्यवस्था बनाए रखें। 

गृह सचिव ने कहा कि यदि कोई शरारती तत्वों पर हमारी पूरी निगाह है। शरारती तत्वों पर ड्रोन व वीडियो ग्राफी द्वारा नजर रखी जाएगी। हथियार लेकर चलना कानूनी अपराध है। प्रांत में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अतिरिक्त सुरक्षा बल की 35 कंपनियां पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अौर कंपनियों की मांग की गई है। किसी भी हालत में कानूनी व्यवस्था भंग नहीं होने देंगे। इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि संत रामपाल के घटनाक्रम की पुनरावृति नहीं होने देंगे। यदि आवश्यक हुआ तो इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी जाएंगी। 

                    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static