सरकार के जवाब से संतुष्ट नहीं NGT, 15 फरवरी को फिर होगी सुनवाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 13, 2018 - 12:44 PM (IST)

दिल्ली(कमल कंसल): भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह की 15 फरवरी को जींद में बाइक रैली में बाइकों की संख्या को लेकर एनजीटी में सुनवाई हुई। जहां हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने अपना जवाब दाखिल किया। हरियाणा प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने कहा कि रैली में जितनी भी बाइक आएंगे सभी के पॉल्यूशन सर्टीफिकेट की जांच होगी। जिला प्रशासन को कहा गया है कि रैली में केवल पॉल्यूशन सर्टीफिकेट वाली बाइक ही आएंगे। अब मामले पर 15 फरवरी को अगली सुनवाई होगी। एनजीटी ने केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, हरियाणा सरकार, पर्यावरण मंत्रालय को15 तारीख को अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि शाह की रैली को लेकर राष्ट्रीय नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने याचिका दायर की है। यह याचिका शाह की रैली में बाइक की संख्या को कम करने के लिए दी गई है। अमित शाह की रैली प्रदूषण के लिए खतरा हो सकती है इसलिए इसमें करीब 1 लाख बाइक ही शामिल हो सकती है। एनजीटी ने इस मामले को लेकर केंद्र और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया था। जिसके तहत हरियाणा सरकार से 13 फरवरी तक जवाब में हलफनामा देने को कहा गया था। यह याचिका विक्टर ढीसा नाम के वकील ने समीर सोढ़ी के द्वारा दाखिल की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static