शिविर में झुग्गी झोपड़ी वालों ने किया रक्तदान

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 11:06 PM (IST)

गुरूग्राम(सतीश): अभी तक आपने रक्तदान शिविर तो बहुत देखे होंगे लेकिन इस रक्तदान शिविर में झुग्गी झोपडिय़ो में रहने वाले लोगों ने भी रक्तदान कर एक मिशाल कायम की है। जिन्होंने करीब 100 यूनिट रक्त उन लाचार लोगों के लिए दान किया है जिनको समय पर रक्त नहीं मिलने से मौत हो जाती है। रक्तदान करने वाले ऐसे लोगों को हम भी सलाम करते है जो अनपढ़ता ओर बेरोजगारी के चलते दो वक्त की रोटियों के लिए तरसते हैं, उन्होंने आज रक्तदान कर बाकी लोगों की भी आँखे खोलने का काम किया है।

PunjabKesari

उन्नति चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए गए इस रक्तदान शिविर में उन लोगो की संख्या ज्यादा दिखी जो झुग्गी झोपडिय़ो में रहकर किसी तरह से दो वक्त की रोटी कमाते हैं, लेकिन इन लोगो के दिलों को भी देखिए कि इनका दिल कितना बड़ा है जो सिर्फ इस लिए रक्तदान करने के लिए आए। 

PunjabKesari

इस शिविर में रोटरी क्लब की तरफ से लोगों का रक्त लेने के लिए पहुंचे डॉक्टर ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में दो घंटे के अंदर करीब पचास लोग रक्तदान करने के लिए यहां पर पहुंचे। शिविर क समापन तक 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static