बच्चों को परोसे जाने वाले वाले मिड डे मील में ये क्या निकला...

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 04:21 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):बच्चों के मिड डे मील में गड़बड़ी की शिकायत तो अक्‍सर मिलती ही रहती है, लेकिन इस बार इस खाने में एक उंगली जितना सांप का बच्चा निकला। इस खाने को खाने से एक लड़की की हालत खराब हो गई, जिसे अस्पताल भेजा गया। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार एन.आई.टी. नंबर 2 में लड़कियों के स्कूल में जोगेंद्र प्लान इंचार्ज गाड़ी न  0H R38W 5450 में मिड डे मील का खाना लेकर आया। इस खाने को सकोंन रिलीफ फाउंडेशन नियर सेंट जॉन सैक्टर 7 फरीदाबाद बनाती है। मिड डे मील के इस खाने को करीब 10-11 लड़कियों, बृजबाला प्रिंसिपल अौर 4 मिड डे मील वर्करों ने खाया। तभी अचानक एक लड़की को उल्टी आने लगी। जब खाने की जांच की गई तो उसमें से लगभग एक उंगली जितना सांप का बच्चा मिला। जिस पर लड़की को तुरंत बी.के. अस्पताल भेजा गया। जांच टीम ने खाने को सील करके जांच के लिए भेज दिया। मौके पर अधिकारी अौर पुलिस मौजूद थे। हालांकि अब लड़की की हालत ठीक बताई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static