नोटबंदी सरकार का तुगलकी फरमान: कांग्रेस

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 05:52 PM (IST)

सोनीपत (पवन राठी): सोनीपत में आज कांग्रेस ने बाबा भीमराव के महापरिनिर्वाण दिवस के रूप संकल्प दिवस सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर कांग्रेस के आला नेता अशोक तंवर, किरण चौधरी और कैप्टेन अजय यादव ने कार्यक्रम में शिरकत की और बीजेपी सरकार पर नोटबंदी को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ये तुगलकी फरमान जारी किया है, जिससे आम जनता को परेशानी हो रही है।

बाबा भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को आज कांग्रेस ने संकल्प दिवस के रूप में मनाया। इस मौके पर अशोक तंवर ने बाबा भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और उनके जीवन से सिख लेने की बात की। उन्होंने सरकार को नोटबन्दी के मुद्दे पर भी घेरा और कहा कि जो काला धन उनके पास था वो 8 नवम्बर से पहले ही सफेद कर दिया गया है।

कैप्टिन अजय यादव ने कहा कि नोटबन्दी से आम जनता को परेशानी हो रही है, कोई भी बड़ा नेता और अधिकारी बैंकों की लाइन में नहीं खड़े है। सरकार को अपने नेताओं द्वारा करवाई गई सीएलयू की भी जांच करवानी चाहिए और उन्होंने मंच से कहा कि कुछ लोगो ने कांग्रेस को अपनी जागीर समझ रखा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static