फरीदाबाद में स्वाइन फ्लू की दस्तक, 23 मामले पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 05:35 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):स्वाइन फ्लू जैसी खतरनाक बीमारी ने एक बार फिर से फरीदाबाद शहर में दस्तक दी है। हाल में प्राइवेट अस्पतालों द्वारा टेस्ट किए गए, जिनमें 23 मामले पॉजिटिव आने से जिले में हड़कंप मच गया। जिला स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर रामभगत का कहना है कि यह सभी टेस्ट करीब दो से तीन महीने पहले हुए थे, जिसकी रिपोर्ट अब सामने निकल कर आई है। सभी लोगों का इलाज हो चुका है।
PunjabKesari
वहीं उन्होंने कहा कि फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग इस मामले को लेकर सतर्क है और स्वाइन फ्लू को लेकर फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में सभी प्रकार के टेस्ट और दवाइयां मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि लोगों को घबराने को जरूरत नहीं है क्योंकि स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static