रोहतक में स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक, 2 की मौत

punjabkesari.in Thursday, Aug 17, 2017 - 10:06 AM (IST)

रोहतक:स्वाइन फ्लू ने 2 लोगों को अपना शिकार बनाते हुए प्रदेश में एच-1, एन-1 वायरस के होने की बात की पुष्टि कर दी है। आगामी दिनों यह वायरस प्रदेश के लोगों की सेहत के लिए कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा अभी सहज ही लगाया जा सकता। पं. भगवत दयाल स्वास्थ्य विज्ञान संस्थान में बुधवार को इलाज के दौरान स्वाइन फ्लू के कारण एक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हल्द्वानी के गंगादत्त के रूप में हुई। इसके अलावा 2 दिन पहले झज्जर की पिंकी (30) की मौत हुई थी। मौसम में आए बदलाव के साथ स्वाइन फ्लू की दस्तक, लोगों की सेहत के लिए सही नहीं है।

स्वाइन फ्लू के लक्षणों के चलते खासी संख्या में मरीज पी.जी.आई. व निजी स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंच रहे हैं।हैरानी तो इस बात की है कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू जैसा घातक वायरस फैल रहा है और पी.जी.आई. समेत स्वास्थ्य विभाग गंभीर नहीं है। संक्रमण से फैलने वाली इस बीमारी को लेकर कोई बड़ा जागरूक कार्यक्रम अभी तक जिले में नहीं चलाया गया है। पी.जी.आई. में स्वाइन फ्लू को लेकर कोई खास बंदोबस्त भी नजर नहीं आते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static