उम्र 119 साल, चुस्ती ऐसी कि आज भी युवाओं को पछाड़ने का रखते हैं दम

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 11:47 AM (IST)

फरीदाबाद (देवेंद्र कौशिक):मेरठ के गांव ढूंढा में सन् 1897 में जन्मे धर्मपाल सिंह भारत के सबसे बुजुर्ग धावक माने जाते हैं। 119 बसंत पार कर चुके धर्मपाल जन्माष्टमी की पूजा करने के लिए फरीदाबाद के तिगांव पहुंचे थे, जहां उनसे उनकी इस उम्र में भी चुस्ती का राज जाना। उनका कहना है कि वे भारत की तरफ से मलेशिया में भी दौड़ में झंडा फहरा चुके हैं और 200 मीटर की दौड़ में भारत के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए हैं।
PunjabKesari
इतना ही नहीं आज भी वे युवाओं को हराने का दमखम रखते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें इस उम्र में खेलते हुए देश और विदेश में कई मेडल मिले हैं, लेकिन भारत सरकार या राज्य सरकार की तरफ से अभी भी उनसे कोई संपर्क साधने नहीं पहुंचा है।
PunjabKesari
इस बात का उन्हें मलाल भी है। उनका कहना हैं कि सरकार को अपने बुजुर्गं खिलाड़ियों को सहेजना चाहिए। धर्मपाल ने युवाओं को भी सीख देते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दौड़ते रहना चाहिए और योग, प्रणायाम, मेडिटेशन भी करना चाहिए ताकि वह चुस्त-दुरुस्त रह सकें। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static