वधू पक्ष बना रहा था दहेज की लिस्ट, तभी हुआ कुछ एेसा कि दूल्हा पहुंचा सलाखों के पीछे

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 02:30 PM (IST)

करनाल:दहेज लेना ही नहीं देना भी बड़ा अपराध है। दहेज के कारण कई शादियां टूट जाती हैं। लेकिन दहेज देने के बाद सिर्फ उसकी लिस्ट बनाने पर भी विवाद होना ये पहली बार सुनने में आया है। जी हां, करनाल में शादी होने के बाद विदाई के समय वधू पक्ष रिवाज के अनुसार लिस्ट बना रहा था। जिस पर बाराती ने तंज कसते हुए कहा कि लिस्ट बना रहे हो, आपने कौन सी कार दी है। बस इतना कहते ही वधू पक्ष के लोग भड़क गए अौर बात थाने तक जा पहुंची। इस घटना से दुल्हन के पिता को गहरा सदमा लगा और उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक गांव बीड़-बड़ालवा में कैथल के गांव राजौंद से बारात आई थी। वधू पक्ष के अनुसार लड़की की शादी में दिए जाने वाले सामान की लिस्ट तैयार करके उस पर वर पक्ष के लोगों के हस्ताक्षर कराने की परंपरा है। वधू पक्ष ने तमाम सामान के साथ एक बाइक भी दी थी। लेकिन जब बराती द्वारा कार न देने का तंज कसा गया तो उन्होंंने निगदू पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज करा दी। पुलिस ने वहां पहुंचकर दूल्हे को अपने साथ चौकी ले गई। जिसका बाद पीछे-पीछे पूरी बारात भी चौकी तक आ गई। यह मामला देर रात तक चलता रहा। हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी किसी ने शिकायत नहीं दी। शिकायत मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static