150 रुपए में घर दिलानें को कह कर लाखों का लगाया चूना, गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 09:07 PM (IST)

नूंह (एके बघेल):सोमवार को नूंह की नई धर्मशाला में कॉमन सर्विस सेंटर की आड़ में प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 के तहत सबको घर दिलाने के बदले ठगी करने वाले  गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उक्त सदस्य पिछले कई दिनों से लोगों को ठगी का शिकार बना कर लाखों रूपये कमा चुके हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ठग पिछले कई दिनों से नूंह की अग्रवाल धर्मशाला में डेरा जमाए हुए थे। नूंह शहर के हजारों गरीब परिवारों से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिलाने के बदले प्रत्येक सदस्य से 150 रूपये लेकर आधार कार्ड लिंक कर कॉमन सर्विस सेंटर का सर्टिफिकेट देते थे। रजिस्ट्रेशन कराने वाले कुछ लोगों ने इस योजना के बदले पैसे लेने का विरोध किया तो ठगों ने चुपके से उनके पैसे वापिस कर दिए।

पैसे वापिस करते ही शहर में ठगों के जाल की खबर आग की तरह फैल गई। प्रत्येक सदस्य पैसे वापिस लेने के लिए ठगों के पास पंहुच गए। ठगी के शिकार कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में स्थानीय जिला प्रशासन से जानकारी लेकर सारे मामले से अधिकारियों को अवगत कराने पर जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार बस्तीराम जांच करने के आदेश दिए गए। बस्तीराम के आदेश पर शहर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आनन,फानन में सभी 6 ठग सदस्यों को पूछ-ताछ के लिए हिरासत में लिया है। अब तक की पूछताछ में पता चला है कि उक्त सभी सदस्य गुड़गांवा में कॉमन सर्विस सेंटर चलाते है। नूंह में फर्जी तरीके से पैसा कमाने के लिए आए हुए थे। ठगों ने योजना के अंतर्गत मुफत मकान दिलाने के बदले हजारों गरीब परिवारों से 150 रूपये के हिसाब से लाखों रूपये का चूना लगाया है। पुलिस ठगों के प्रति नरम रूख अपना कर मामलें को रफा-दफा करने में जुटी हुई है। इस संबंध में जिला प्रशासन में नियुक्त प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 के प्रभारी शराफत खान ने बताया कि उक्त सदस्य फर्जी तरीके से जिले के गरीब परिवारों को मुफत मकान दिलाने के सहारे पैसा ठग रहे थे। उनका मेवात जिले से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि ठगी के शिकार लोगों को पैसे वापिस दिलाएं जाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static