सैर करने निकला बुजुर्ग मैट्रो की चपेट में आया, हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 03:41 PM (IST)

फरीदाबाद (देवेंद्र काैशिक): मैट्रो स्टेशन एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। यहां आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। ऐसा ही एक हादसा फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर स्टेशन पर हुआ, जहां 72 वर्षीय बुजुर्ग के मैट्रो की चपेट में आने से हडकंप मच गया। बुजुर्ग को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए। बुजुर्ज की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे से बुजुर्ग के पैर कट गए हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम काे पूछताछ करने पर पता लगा कि बुजुर्ग सरदार अजमेर सिंह सिंधू स्प्रींग कॉलोनी का रहने वाला है। अजमेर सिंह रोजाना कि तरह घर से सैर करने के लिए निकला था। वह मैट्रो स्टेशन कैसे पहुंचा ये सवाल अभी बना हुआ है। अस्पताल में बुजुर्ग अपने ब्यान देने की हालत में नहीं है।

मैट्रो स्टेशन में आए दिन हादसे होते जा रहे हैं। पिछले 26 अगस्त को भी इसी स्टेशन पर एक सीआईएसफ के जवान ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी और आज एक बुजुर्ग मैट्रो स्टेशन की चपेट में आ गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static