बारहवीं के खराब परिणाम पर आज से शुरू होगी समीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2017 - 02:46 PM (IST)

फरीदाबाद : बारहवीं में खराब परीक्षा परिणाम आने के बाद आज से शिक्षा विभाग में समीक्षा बैठक शुरू होगी। विभाग के सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग मंगलवार से प्रत्येक दिन 10 स्कूलों के प्राचार्यों के साथ बैठक कर, उनसे खराब परीक्षा परिणाम के कारणों की जानकारी मांगेगी। इस बाबत उचित जबाव नहीं देने वाले प्राचार्यों पर कार्रवाई भी हो सकती है। गौरतलब है कि जिले में मौजूदा समय में 58 सीनियर सेकेंडरी स्कूल हैं। हाल ही में घोषित किए गए 12वीं के परीक्षा परिणामों में अधिकांश स्कूलों का परिणाम काफी खराब रहा। लिहाजा बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग इन विषयों पर समीक्षा करने के लिए आज से प्राचार्यों के साथ बैठक शुरू करेगा। अधिकारियों की मानें तो इस बाबत प्रत्येक दिन 10 प्राचार्यों के साथ बैठक की जाएगी।

हो सकती है प्राचार्यों पर कार्रवाई
पिछले साल भी 12वीं के खराब परीक्षा परिणाम के बाद शिक्षा अधिकारी डॉ. मनोज कौशिक ने  मोटिवेशनल कार्यक्रम चलाने की योजना बनाई थी। शिक्षा अधिकारी का कहना था कि शिक्षकों को प्रेरित करने की जरूरत है। प्रत्येक दिन तीन स्कूलों में मोटिवेशनल कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग ने बाहर से वक्ता बुलाकर भी कार्यक्रम आयोजित करवाया। लेकिन इस बार भी बारहवीं का परिणाम आने के बाद शिक्षा विभाग की सभी योजनाएं फ्लॉप साबित हो गई। लिहाजा मंगलवार से शुरू होने वाली बैठक में खराब परीक्षा परिणाम वाले स्कूलों पर कार्रवाई के साथ अच्छे परिणाम वाले स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित करने की संस्तुति की जाएगी। सरकार के प्रयासों के बावजूद अभिभावक स्कूलों में पढ़ाई के स्तर पर सवाल उठा रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static