बैंक अधिकारी बताकर खाते से निकाले हजारों रुपए

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 02:23 PM (IST)

फरीदाबाद (पंकेस):सैक्टर-35 में रहने वाले एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उससे उसके एकाउंट की डिटेल ले ली और उसके खाते से करीब 68 हजार रुपए निकाल लिए। पीड़ित की शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सैक्टर-35 में रहने वाले यशवंत सिंह ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि वह यहां अपने परिवार के साथ रहता है। उसने बताया कि गत नौ फरवरी को करीब एक साल पहले उसके पास फोन आया कि फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि वह उसकी बैंक की शाखा आईसीआईसीआई से बोल रहा है और उसने भरोसे में लेकर उससे उसका डेबिट कार्ड और आधार कार्ड का नंबर और अन्य जरूरी जानकारी ले ली और उसके खाते से करीब 68 हजार रुपए निकाल लिए। बैंक में जाकर इसकी शिकायत की तो बैंक से मालूम हुआ कि उन्होंने उसके पास किसी तरह का कोई फोन नहीं किया है। पुलिस को शिकायत दे दी। थाना सराय ख्वाजा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static