''भाजपा सरकार के तीन साल, हरियाणा जला हर साल''

punjabkesari.in Saturday, Oct 21, 2017 - 04:15 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़): भाजपा सरकार ने तीन साल में हरियाणा को तीन बार जलाया है। यही भाजपा सरकार की उपलब्धि है। ये बात रोहतक के सांसद दीपेन्द्र हुडा ने एक समारोह के दौरान कही। वे बहादुरगढ़ के निलौठी गांव में प्रो कबड्डी स्टार सिद्धार्थ के सम्मान समारोह में आए थे। यहां पत्रकारों से बात करते हुये दीपेन्द्र ने कहा कि भाजपा सरकार पराली जलाने पर सरपंचो को सस्पेंड करने की बात कहती है। लेकिन तीन साल में तीन बार हरियाणा को जलाने वाली मनोहर कैबिनेट को कुछ नहीं किया गया।

PunjabKesari

उन्होंने तीन साल पूरे होने पर सरकार के कोई विषेश कार्यक्रम नहीं करने के मुख्यमंत्री के बयान पर कहा कि सरकार के पास बताने के लिए कुछ है ही नहीं तो कार्यक्रम कैसे करें। दीपेन्द्र ने सरकार पर खेल और खिलाडिय़ों के साथ भी भेदभाव करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने निलौठी गांव में अन्र्तराष्ट्रीय कबड्डी एकेडमी बनाने की मांग भी सरकार से की है। कबड्डी एकेडमी बनाने की मांग के साथ दीपेन्द्र ने सरकार को चेतावनी भी जारी कर दी कि अगर सरकार ने कबड्डी एकेडमी नहीं बनाई तो हुडा सरकार आते ही निलौठी में कबड्डी एकेडमी बनाएगी जहां अन्र्तराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं खिलाडिय़ों को दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static