ट्रेन मर्डर मामला: हत्या का मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 04:47 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):EMU ट्रेन में सीट को लेकर हुई चाकूबाजी की घटना में एक व्यक्ति की मौत और 3 अन्य के जख्मी होने के मामलें में जी.आर.पी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शेष अन्य की तलाश की जा रही है। हत्या के मुख्य आरोपी को पलवल से गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी की पहचान नहीं बताई है, लेकिन पुलिस का यह भी कहना है कि सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद इनकी पहचान बताई जाएगी। पुलिस अधीक्षक जी.आर.पी. ने इतना अवश्य कहा कि ट्रेन में झगड़ा पहले सीट को लेकर हुआ था, लेकिन एक सम्प्रदाय के लोगों द्वारा कुछ कहने के बाद दूसरे समुदाय के लोगों की भावनाएं भड़क गई। 
PunjabKesari
रेलवे के एस.पी. कमलदीप गोयल का कहना है कि यह बीफ जैसा कोई मामला नहीं है। इस मामले को कुछ साम्प्रदायिकता का रंग देने में लगे हैं। दरअसल यह सारा मामला सीट को लेकर था। सीट को लेकर पहले कहासुनी हुई और बाद में यह झगड़ा बढ़ गया। कमलदीप ने इस मामलेे में पुलिस की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाही करने की बात भी कही। इस हादसे से सचेत होने के बाद अधीक्षक का कहना है कि अब वे ट्रेनों में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करवाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static