दिल्ली-चंडीगढ़ के बीच दौड़ेगी हाईस्पीड ट्रेन, सिर्फ 90 मिनट में तय होगा सफर

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 03:38 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल):गोहाना पहुंचे सोनीपत के सांसद रमेश कौशिक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जल्द ही दिल्ली से चंडीगढ़ तक हाईसपीड चलाई जाएगी। इसकी स्पीड 180 किलो मीटर प्रति घंटे की होगी, जो दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर 90 मिनट में तए करेगी।

इसके लिए रेलवे विभाग द्वारा सरवे का काम पूरा कर लिया गया है, जोकि 2019 को पूरा कर लिया जाएगा। इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से चंडीगढ़ आने जाने वालों को काफी सुविधा मिलेगी और आने जाने में भी आसानी रहेगी। इसके इलावा और ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाने पर भी काम किया जा रहा है, ताकि रेल में सफर करने वाले यात्रियों को समय की बचत हो सके। रमेश कौशिक ने कहा कि पिछली सरकार में रेलवे लाइन एक दिन में 3 से 4 किलोमीटर बिछाई जाती थी, लेकिन अब 12 से 13 किलोमीटर बिछाई जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static