आगरा नहर में गिरे 2 बच्चे, 1 को बचाया, दूसरे की तलाश जारी

punjabkesari.in Thursday, May 11, 2017 - 03:14 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी):आगरा नहर की पटरी पर रिक्शा लेकर जा रहे दो भाई अचानक नहर में जा गिरे। जिनमें से एक को तो सकुशल बचा लिया गया, लेकिन दूसरे बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने भी बच्चों को निकालने के लिए पूरी कोशिश की।
PunjabKesari
बताया जा रहा है कि नहर का तेज बहाव होने की वजह से दूसरे बच्चे का पता नहीं चल सका। मौके पर ग्रामीण पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने भी बच्चे को ढूंढने का पूरा प्रयास किया लेकिन अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका है। 
PunjabKesari
आई.एम.टी. चौकी इंचार्ज राजवीर सिंह की मानें तो रिक्शा लेकर जा रहे 2 भाई उस समय नहर में जा गिरे जब पटरी के किनारे पर चल रहे थे। नहर की पटरी टूटी हुई थी जहां से दोनों बच्चे नहर में गिर गए। नेवी के गोताखोरों को भी सूचित कर दिया गया है
PunjabKesari


वहीं प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो वह नहर के दूसरी तरफ खाना खा रहे थे। उसी समय दोनों बच्चे नहर में जा गिरे। उन्होंने एक बच्चे को बहता हुए देखा लेकिन जब तक वह पहुंचे जब तक वह पानी में बह गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static