कोयले से भरी मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला(video)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 11:19 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): बुधवार रात्रि बीजेआरआई से कोयला भरकर सूरतगढ़ के लिए जा रही मालगाड़ी के ट्रैक बदलते समय अचानक हादसा हो गया, जिसके चलते गाड़ी में गार्ड के डिब्बे सहित दो डिब्बों के पहिए ट्रैक से उतर गए। आनन-फानन में घटना की सूचना उच्च अधिकारियों की दी गई, जिसके बाद जींद से कर्मी बुलाकर ट्रैक को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

गनीमत रही कि गाडी की गति धीमी होने के चलते गाड़ी पलटने से बच गई।

PunjabKesari

इस बारे में गाड़ी के गार्ड अनिल कुमार ने बताया कि बीजेआरआई से कोयला भरकर सूरतगढ के लिए ले जाया जा रहा था कि अचानक सामने ट्रैक पर शताब्दी एक्सप्रैस होने के चलते गाड़ी का ट्रैक बदलते समय गाड़ी को मेन लाईन पर लाया जा रहा था लेकिन कप्लिंग टूटने के कारण उनका गार्ड और बक्शा का डिब्बे से पहिए पटरी से उतर गए।

PunjabKesari

जिसके बाद इसकी सूचना रेलवे के उच्च अधिकारियों को दी गई। उन्होने बताया कि ट्रैक को ठीक करने का कार्य शुरू कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static