ट्रेन का इंतजार करने वाले अब नहीं होंगे बोर, मिलेगी ये सुविधा

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2017 - 03:50 PM (IST)

करनाल(कमल मिड्ढा):ट्रेन में सफर करने वाले यात्री जो रेलवे स्टेशन पर घंटों बैठकर ट्रेन का इंतजार करते बोर होते थे, अब फ्री वाई फाई सेवा का लुफ्त उठा सकेंगे। रेलटेल कंपनी की अौर से करनाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को फ्री वाई फाई की सुविधा दी जा रही है। दरअसल कुछ दिनों पहले केंद्र में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे बोर्ड की टीम के कुछ सदस्यों को करनाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की समस्या जानने के लिए भेजा था। 
PunjabKesari
जिसके बाद रेलवे स्टेशन पर कुछ खामियां भी पाई गई थी और उनके सुधार करने के निर्देश दिए गए थे। तभी रेलवे बोर्ड के सदस्यों ने इस रेलवे स्टेशन को जल्द ही अंतर राष्ट्रीय लेवल का एक स्टेशन बनाने की बात कही थी। जिसकी शुरुआत फ्री वाई फाई से की है। 
PunjabKesari
यात्री फ्री नेट सेवा एक मोबाइल पर आधा घंटे तक यूज कर सकते हैं। यात्रियों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रेलवे स्टेशन की तरफ एक और अच्छा कदम लोगों को आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा। वहीं रेलवे स्टेशन पर सफाई के भी पहले  अच्छे इंतजाम किए हुए हैं और लोग भी इसकी सराहना कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static