एक बार फिर घर से गायब हुई महिला सरपंच, पति ने 4 लोगों पर लगाए आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 11:13 AM (IST)

यमुनानगर:थाना सदर जगाधरी क्षेत्र के एक गांव आहलूवाला से विवाहिता सरपंच गुरदीप कौर एक बार फिर से संदिग्ध हालात में लापता हो गई। महिला के पति ने गांव के 4 लोगों पर उसे जबरदस्ती अगवा करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 4 लोगों पर अगवा करने के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पति ने बताया कि गत शनिवार शाम करीब साढ़े 3 बजे उनकी 22 वर्षीय पत्नी अचानक घर से लापता हो गई। उन्होंने उसकी तलाश की तो पता चला कि गांव के रणजीत, अनिल, अजय व रवि ने उनकी पत्नी को जबरदस्ती अगवा कर लिया और उसे वह किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। 

2016 में भी घर से गायब हो गई थी महिला सरपंच
अक्टूबर 2016 में भी महिला सरपंच को आरोपी शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया था। बाद में पुलिस ने दोनों को तलाश लिया था। सरपंच के पति की शिकायत पर रणजीत के खिलाफ केस दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस ने जैसे ही सरपंच को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया सरपंच ने अपने बयान में कहा था कि वह तो अपनी बहन के घर अपनी मर्जी से गई थी। किसी वजह से वह अपने घर नहीं बता पाई। वहीं इस केस के बाद गांव में धरने प्रदर्शन भी हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static