लड़का होने की दवाई देने वाली महिला गिरफ्तार, घर से देसी दवाइयां बरामद

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 04:06 PM (IST)

करनाल (सरोए): स्वास्थ्य विभाग करनाल की टीम ने एक महिला को लड़का होने की दवाई देते हुए पकड़कर पुलिस को शिकायत दी। डिप्टी सी.एम.ओ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि नीलोखेड़ी के एक गांव में एक महिला लड़का होने की दवाई देती है। इस पर टीम गठित की तथा महिला को पकड़ने के लिए नकली ग्राहक तैयार किया। 
टीम ने एस.एच.ओ. महिला थाने से एक पुलिस कर्मचारी को भी साथ लिया। टीम ने नकली ग्राहक व पुलिस कर्मचारी को 1850 रुपए देकर महिला के घर दवाई लेने भेज दिया। महिला ने लड़का होने की दवाई की 7 पुड़िया दूध के साथ लेने के लिए दी तथा पुलिस कर्मचारी को जनाना बीमारी के लिए दवाई दी। महिला ने दवाई के 700 रुपए लिए। नकली महिला ग्राहक व पुलिस कर्मचारी ने बाहर निकलकर टीम को मिसकॉल कर दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी महिला के घर से 700 रुपए बरामद किए और घर की छानबीन करने पर मोर पंख, हाथी के दांत का बरूदा तथा देसी दवाइयां बरामद हुई। महिला के खिलाफ पी.सी.पी. एन.डी.टी. एक्ट के तहत बुटाना थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static