खड़े ट्रक में टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 01:57 PM (IST)

नीलोखेड़ी(चावला):कारसा रोड स्थित एक शैलर के सामने खड़े ट्रक से टकराने से गंभीर रूप से घायल हुए बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान रात को ही मौत हो गई। मृतक युवक का नाम राकेश है जो गांव बड़थल का रहने वाला है। बताया जाता है कि मृतक शनिवार देर रात नीलोखेड़ी से अपने गांव जा रहा था। मृतक से कुछ दूरी पीछे ही जा रहे उसके चाचा ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दी। मृतक के चचेरे भाई राजेश ने बताया की राकेश नीलोखेड़ी में टैक्सी चालक था जो शनिवार रात करीब 9 बजे अपने घर बड़थल जा रहा था। इसी दौरान कारसा रोड पर मॉडर्न राइस मिल का धर्मकांटे के सामने खड़े ट्रक से टकराने गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान राकेश का चाचा धर्म सिंह भी गांव जा रहा था। 

धर्म सिंह ने परिजनों को सूचना दी और राकेश को नीलोखेड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर हालत के चलते करनाल रैफर कर दिया। जिसके बाद उपचार के दौरान राकेश की मौत हो गई। रात को ही मौके पर एकत्रित हुए भारी संख्या में लोगों ने उक्त शैलर मालिक पर आरोप लगाया कि उक्त शैलर के बाहर धर्मकांटा होने के कारण सदैव ट्रक आदि वाहन खड़े रहते हैं। जिसके चलते कई हादसे हो चुके हैं। जिसे लेकर कई बार शैलर मालिक से शिकायत की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। पुलिस चौकी इंचार्ज कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक के चाचा धर्म सिंह की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक पर मामला दर्ज कर ट्रक को काबू कर लिया है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static