एनसीपी ने की विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2015 - 04:45 PM (IST)

करनाल (कमल मिड्ढा): शरद पवार के नेतृत्व वाली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में अपने संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने के मध्यनजर हलका विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों की नई नियुक्तियां की हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व हरियाणा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष चौधरी वेद पाल ने प्रदेश कार्यकारिणी व जिला स्तर की नियुक्तियों के बाद अब विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों की नियुक्ति की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मूलभूत ढांचा खड़ा करने के पश्चात हरियाणा के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।

पूर्व डिप्टी स्पीकर चौधरी वेद पाल ने नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के हलका करनाल विधानसभा क्षेत्र का संंयोजक जेलदार हर्षवर्धन लाठर को नियुक्त किया है। उपप्रधान हितेष परूथी, महामंत्री पंडित त्रिलोक शर्मा, सचिव नवीन वर्मा एडवोकेट व राजेश कुमार भारद्वाज एडवोकेट को नियुक्त किया है। घरौंडा हलके का संयोजक रमेश कांबोज, उपप्रधान अमित चहल व रिषीपाल कालरम,महामंत्री विकास राणा,सचिव अजीत मान एडवोकेट,संगठन सचिव परमजीत शर्मा को बनाया गया है। 

नगला मेघा मंडल में रिंकू राणा को अध्यक्ष बनाया गया है। इंद्री विधानसभा क्षेत्र के संयोजक गुरनाम सिंह,उपप्रधान राजेंद्र संधु व सुरेश मढाण,महामंत्री रविंद्र कांबोज, उमेद सिंह चहल व हुसैन मुर्तजा, सचिव संदीप सैनी,रविंद्र मढाण, संयुक्त सचिव नवाब सिंह गुर्जर व जय कुंवार तथा संगठन सचिव अनिल मढाण व सुरेश कुमार इंद्रगढ़ को नियुक्त किया गया है। नीलोखेड़ी हलके का संयोजक सरदार जसबीर सिंह, उपप्रधान धर्मपाल संधीर व नगेंद्र सिंह राणा, महामंत्री महेंद्र सिंह रोड़ व सरदार अमृतपाल सिंह,सचिव जयपाल कश्यप व संगठन सचिव नरेंद्र कुमार व मंगल सिंह को बनाया गया है।

असंध हलके का संयोजक एडवोकेट व सरपंच हंसराज नरवाल, उपप्रधान सरदार शोभा सिंह,महामंत्री किताब सिंह,सचिव राणा ईशम सिंह व संगठन सचिव रामपाल नरवाल को नियुक्त किया है। लाडवा हलके का संयोजक रविंद्र सिंह गूहन,रादौर हलके का संयोजक कर्म सिंह,पूंडरी हलके का संयोजक अनिल बंसल,थानेसर हलके का संयोजक गुलाब सिंह व जगाधरी हलके का संयोजक कदम सिंह अहलावत को नियुक्त किया है।

हरियाणा एनसीपी सुप्रीमो चौधरी वेद पाल ने कहा कि सभी विधानसभा हलकों में पार्टी का संगठन 31 दिसंबर तक खड़ा करने का लक्ष्य रखा है। ईमानदार,मेहनती व निष्ठावान योग्य व्यक्तियों को पार्टी में मान-सम्मान दिया जाएगा। एनसीपी एकमात्र ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है जिसे मात्र 100 दिन में राष्ट्रीय पार्टी बनने का गौरव प्राप्त है। जबकि अन्य पार्टियों को चुनाव आयोग की शर्ते पूरी करने में कई दशक लग गए थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता शरद पवार र्निविवाद किसान नेता हैं और उन्होंने कृषि मंत्री रहते हुए अनेकों किसान हितेषी फैसले लिए, जिन्हें आज भी हरियाणा और देश के किसान याद करते हैं और शरद पवार को अपना मसीहा मानते हैं। 

उन्होंने कहा कि एनसीपी का लक्ष्य राष्ट्रभक्तों व देशभक्तों के सपनों को पूरा करके देश को विश्व का सिरमौर बनाना है। इस अवसर पर विजय पाल एडवोकेट,महीपाल राणा,डा. जयप्रकाश शर्मा,जगमीत संधु,मदनलाल शर्मा, अनिल बंसल आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static