एक साल बाद पिता को मिला लापता संदीप

punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2017 - 05:49 PM (IST)

करनाल(नरवाल): कैथल जिले के गांव कलायत में 10 वर्षीय संदीप गुम हो गया था। जिसकी शिकायत बच्चे के पिता सुभाष ने कैथल पुलिस को दी थी। कई महीने बाद जब कैथल पुलिस को बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला तो कैथल पुलिस ने यह केस क्राइम टीम को सौंप दिया। जहां पर इस केस को एंटी वुमैन सैल के इंचार्ज मनबीर सिंह को सौंपा गया। मनबीर के हाथ में केस आते ही बच्चे की हर जगह तालाश शुरू कर दी।

उन्होंने बच्चे को खोजने के लिए हर संभव प्रयास किए और करीब 6 महीने बाद मनबीर सिंह ने बच्चे को गांव कुंजपुरा से पकड़ा,  व बाल कल्याण विभाग द्वारा बच्चे की काऊंसिलिंग करवाई गई। जांच अधिकारी ने बताया कि बच्चा संदीप मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था जिसके चलते वह घर से निकल आया और इन गड़रियों के पास भेड़ चराने का काम करने लगा। जांच अधिकारी ने बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। जहां से बाल कल्याण विभाग द्वारा बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static