ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से फटा ट्रांसफार्मर

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 12:23 PM (IST)

राई(ब्यूरो):गांव मेहंदीपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से ट्रांसफार्मर नीचे गिरकर फट गया। ट्रांसफार्मर नीचे गिरने से उसका सारा तेल निकल गया। इसकी वजह से बिजली निगम को करीब एक लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। बिजली निगम के एस.डी.ओ. की की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद के खिलाफ  केस दर्ज किया है।बहालगढ़ फीडर के एस.डी.ओ. देवेश दहिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 6 दिसम्बर को गांव का रामनिवास ट्रैक्टर-ट्राली को तेज रफ्तार से गांव में लेकर आ रहा था। उसी दौरान उसकी 100 के.वी. के एक ट्रांसफार्मर में टक्कर लग गई। इससे टांसफार्मर नीचे गिर गया और उसका सारा तेल निकल गया।

 तेल निकलने के बाद अचानक ट्रांसफार्मर फट गया। गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर फटते समय कोई हादसा नहीं हुआ। ट्रांसफार्मर फटने से कई दिन से ग्रामीणों को बिजली की किल्लत झेलनी पड़ रही है। बिजली विभाग के अनुसार ट्रांसफार्मर की कीमत करीब एक लाख 10,000 रुपए है। एस.डी.ओ. ने पुलिस को आरोपी से ट्रांसफार्मर की कीमत वसूली की गुहार लगाई है। बहरहाल पुलिस ने रामनिवास निवासी मेहंदीपुर के खिलाफ  मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी फुलकंवार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ  विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static