260 पदोन्नत प्रिंसिपल 12 दिन तक रहेंगे स्कूलों से बाहर

punjabkesari.in Friday, Jan 05, 2018 - 12:17 PM (IST)

अम्बाला(ब्यूरो):प्रदेश के 260 सरकारी स्कूलों के पदोन्नत प्रिंसिपल 12 दिनों तक स्कूलों से बाहर रहेंगे। वहीं एक सप्ताह तक बच्चों को गणतंत्र दिवस की रिहर्सल करवाई जाएगी। जबकि इस समय सर्दी के चलते 25 दिसम्बर से 8 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होना स्वाभाविक है। दरअसल, सरकार स्कूलों में शिक्षा विभाग की ओर से अध्यापक पद से प्रिंसिपल पद पर तैनात नवनियुक्त प्रिंसिपल को प्रशिक्षण के लिए 8 से 19 जनवरी तक पंचकूला व गुडग़ांव डाइट में प्रशिक्षण शिविर लगा रही है। जिस कारण नवनियुक्त प्रिंसिपल करीब 12 दिन तक स्कूलों से बाहर रहना होगा। इस कारण स्कूलों की व्यवस्था व बच्चों की शिक्षा पर असर पड़ेगा।

उमा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी, अम्बाला।
विभाग की ओर से नवनियुक्त प्रिंसिपल को प्रशिक्षण देने के लिए उक्त जिलों के डाइट में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा, जोकि 12 दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रिंसिपल को स्कूल व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static