ड्राइवर की सूझ-बूझ से बची 6 लोगों की जान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 01:12 PM (IST)

छछरौली(पंकेस):कार में सवार लोगों को बचाने के चक्कर में एक ट्रक नैशनल हाईवे पर खिजराबाद अनाज मंडी के सामने डिवाडर पर चढ़ गया। इस ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ के चलते आज खिजराबाद में आधा दर्जन के करीब लोगों की जान बच गई। लोगों ने ड्राइवर की तारीफ  की। जबकि कार में सवार लोग मौके पर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार एक ट्रक पावंटा साहिब की तरफ  से छछरौली जा रहा था। अचानक एक आल्टो कार विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में गाड़ी के सामने आ गई। ड्राइवर ने कार सवार लोगों को बचाते हुए ट्रक को सड़क के बीच में बने डिवाइडर पर चढ़ा दिया। 

जिस कारण ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन इस ड्राइवर की सूझबूझ के चलते आधा दर्जनों लोगों की जान बच गई। खिजराबाद में विपरीत दिशा में चलते हैं अधिकांश वाहन चालक स्थानीय लोगों अंकुश वालिया, साजिद, जाकिर हुसैन आदि ने बताया कि खिजराबाद में सड़क के बीच में जब से डिवाइडर लगाए गए है। तक से लोगों ने कानून का पालन करना छोड़ दिया। लोग अपने वाहन लेकर विपरीत दिशा में चल देते हैं। जबकि रूल के मुताबिक जहां पर सड़क में विभाग की तरफ  से क्रॉसिंग कट बनाए हुए हैं। वहां से वापस आना चाहिए लेकिन लोग ऐसा नहीं करते। आज का हादसा भी एक कार चालक द्वारा विपरीत दिशा में चलने के कारण हुआ लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ के चलते हादसा होने से बच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static