डेंगू पीड़ित बच्चे के इलाज में पकड़ाया 18.88 लाख का भारी भरकम बिल

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 01:36 PM (IST)

गुडगांव(ब्यूरो):गुडग़ांव में फोर्टिस अस्पताल का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि बहुचर्चित अस्पताल मेदांता पर डेंगू पीड़ित बच्चे के इलाज में भारी भरकम बिल पकड़ाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात तो यह है कि बच्चे के पिता ने अपना घर गिरवी रख कर बच्चे का उपचार कराने के बाद भी उसका बच्चा आज उसके साथ नहीं है।धौलपुर राजस्थान निवासी गोपेंद्र सिंह का आरोप है कि उसने अपने बेटे 7 वर्षीय शौर्य को डेंगू होने पर पहले धौलपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया था जहां प्लेटलेट चढ़ाने की व्यवस्था न होने पर उसे गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल लेकर आया यहां 22 (29 अक्तूबर से 15 नवम्बर तक) दिनों तक उसका उपचार चला और डॉक्टरों ने उसे 18.88 लाख रुपए का बिल पकड़ा दिया।

पिता का आरोप है कि उसने जैसे-तैसे करके अपना घर गिरवी रख कर अस्पताल का बिल चुकता किया बाद में उसने अस्पताल के बढ़ते बिल को देखते हुए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बच्चे को दाखिल करवाया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई बच्चे के पिता ने कहा कि वह न्याय के लिए जल्दी ही स्वास्थ्य विभाग को शिकायत करेगा। सीएमओ डॉ. बीके राजोरा ने कहा  कभी इस तरह की कोई भी शिकायत मेरे पास नहीं आई है डेंगू के इलाज संबंधी शिकायत अगर इस तरह की आती है तो कार्रवाई की जाएगी। मेंदात अस्पताल के  चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए.के. दुबे ने भी कहा कि मैं छुट्टी पर हूं इस तरह का कोई भी मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static