नहर में लापता हुए युवकों का मामला, परिजनों से मिलने पहुंचे हुड्डा (VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 10:28 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): बीती देर रात रोहतक के सांपला के रहने वाले पांच छात्र सोनीपत के मुरथल ढाबा पर खाना खाने निकले थे लेकिन सोनीपत के रोड गांव के पास तेज रफ्तार के कारण उनकी कार यमुना लिंक नहर में गिर गई जिसमें एक छात्र की मौत हो गई जबकि तीन अभी भी लापता है। परिजनों को सांत्वना देने पक्ष और विपक्ष के आला नेता पहुंच रहे हैं। पहले सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर और उसके बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद और इनके बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार को चाहिए की जल्द से जल्द पानी को बंद करवाकर लापता युवकों की तलाश की जाए। अभी तक लापता युवकों का पता नहीं चलने से गुस्साए परिजनों ने रोहतक-सोनीपत रोड जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया। आपको बता दें कि लापता हुए युवकों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हालांकि जिला प्रशासन युवकों को तलाशने में पूरी कोशिश कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static