सरपंच के घर से लाइसेंसी रिवाल्वर व हजारों के गहने चोरी

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 11:30 AM (IST)

सांपला(ब्यूरो):थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने सांपला पुलिस पर भी सवालिया निशान लगा रहे हैं। इतना ही नहीं थाना क्षेत्र के लोगों मैं चोरी की घटनाओं को लेकर दिन प्रतिदिन सांपला पुलिस के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही मामला थाना क्षेत्र के गांव कसैन्टी मे देखने को मिला। जब गांव कसैन्टी के सरपंच के मकान से अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए की नकदी व एक लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी करने में एक बार फिर कामयाब हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कसैन्टी निवासी प्रवीण ने सांपला पुलिस को शिकायत देकर बताया है कि प्रवीण व उसका भाई प्रदीप जो गांव कसैन्टी का इस समय सरपंच है वह दोनों भाई मंगलवार को साथ में लगते गांव पाकस्मा में कुश्ती दंगल प्रतियोगिता देखने के लिए पहुंचे थे। कि पीछे से आकर अज्ञात चोरों ने घर में बनी अलमारी से एक लाइसेंसी पिस्तौल एक सोने की अंगूठी, एक सोने की चेन व एक मोबाइल फोन चोरी कर ले गए। जिसकी शिकायत सांपला पुलिस को दे दी गई है। वही सरपंच के भाई की शिकायत के आधार पर सांपला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static