रेलवे रिजर्वेशन डिस्प्ले की गुल रही लाइट , यात्री परेशान

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 12:45 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो):रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओंं के लिए लगाए गए आवश्यक उपकरणों के खराब होने और बिजली कटौती के कारण यात्रियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही समस्या मंगलवार को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर दिखने को मिली। बिजली सप्लाई न होने के कारण स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर सूचना के लिए लगाए गए डिस्प्ले की लाइट गुल हो गई। इसके कारण यात्रियों को आरक्षण के संबंध में जानकारी हासिल करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। पूछताछ के सहारे लोगों ने आरक्षण के संबंध में किसी तरह से जानकारी प्राप्त की। 

इसके लिए लोगों को पहले पूछताछ केन्द्र पर फिर बाद आरक्षण  विंडो पर लाइन में खड़ा होना पड़ा। वहीं इससे यात्रियों का  काफी समय भी बर्बाद हुआ। बात दें कि आरक्षण  विंडो पर लगे डिस्प्ले बोर्ड पर टिकट से संबंधित जानकारी के साथ-साथ विज्ञापन से विभाग को मोटी रकम मिलती है। अभी हाल ही में विभाग द्वारा आरक्षण  विंडो पर बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले सेवा शुरू की गई थी। मंगलवार को ये भी सर्विस फुस हो गई। इसके कारण रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन कराने आए मुसाफिरों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं रिजर्वेशन के दौरान बिजली गुल होने पर यूपीएस भी चार्ज नहीं था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static