साइको किलर मामलाः SIT ने शुरू की जांच, नहीं ले सकी आरोपी के बयान

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 02:01 PM (IST)

फरीदाबाद(ब्यूरो):पूर्व फौजी द्वारा 6 लोगों को मौत के घाट उतारने के मामले में गठित एस.आई.टी. ने जांच शुरू कर दी है लेकिन पुलिस अभी तक नरेश का बयान नहीं ले पाई। आरोपी के बयान से कई राज खुल सकते हैं। फिलहाल डाक्टरों से आरोपी की सेहत के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि गत 2 जनवरी की तड़के मछगर निवासी पूर्व फौजी ने लोहे की रॉड से 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किसा था। आरोपी की खराब हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां से उसे आई.सी.यू. में रखा गया।

शुक्रवार को आरोपी की हालत में सुधार होता देख उसे आई.सी.यू. से स्पैशल कमरे में शिफ्ट किया गया। एस.आई.टी. के इंचार्ज डी.एस.पी. अभिमन्यु लोहान का कहना है कि मामले के हर पहलू पर जांच की जा रही है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस शुक्रवार को दिल्ली रवाना हो गई लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी डाक्टरों की रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। एस.आई.टी. पलवल के निजी अस्पताल के प्रबंधन से भी पूछताछ करेगी। टीम इंचार्ज का कहना है अगर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक पाई गई तो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static