जुनैद हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता, चार गिरफ्तार, मुख्यारोपी की तलाश जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 06:34 PM (IST)

फरीदाबाद(देवेंद्र कौशिक):ट्रेन में चाकूबाजी का शिकार हुए बल्लभगढ़ के खंदावली में रहने वाले जुनैद की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जीआरपी ने जुनैद की हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है गिरफ्तार किए ये चारों आरोपी जुनैद की हत्या में शामिल हैं। हालांकि हत्याकांड का मुख्यारोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है। मामले की जांच कर रही रेलवे पुलिस की मानें तो जल्द ही मुख्यारोपी पी को भी गिरफ्तार कर जुनैद को इंसाफ दिलाया जाएगा। 

मीडिया को जानकारी देते हुए रेलवे के एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि पूछताछ के लिए हिरासत में लिए पलवल के एक दर्जन के करीब लोगों में से 4 पर एफआईआर दर्ज कर ली है। गोयल ने बताया कि ये चारों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस को मुख्यारोपी के बारे में भी कई पुख्ता सबूत मिले हैं जिसके आधार पर उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

गौरतलब है कि 22 जून को पलवल रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में जुनैद की हत्या हुई थी। सीट को लेकर उपजे विवाद के बाद दो गुटों में झगड़ा हो गया था, जिसमें जुनैद की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static