गुपचुप तरीके से जेल पहुंची CBI, लगातार 3 घंटे तक राम रहीम से की पूछताछ

punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2017 - 04:00 PM (IST)

रोहतक: सीबीआई पंचकूला की टीम मंगलवार को सुनारिया जेल पहुंची। यहां पर टीम ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। मंगलवार सुबह 10 बजकर 50 मिनट पर सीबीआई ने जेल में एंट्री की। इस दौरान पूरी तरह से मामले में गोपनीयता बनाए रखी गई। विशेष तौर पर सीबीआई की टीम इस दौरान पुराने मामले में पूछताछ करने के लिए आई थी। सीबीआई की टीम के आने के चलते काफी देर तक अन्य मिलने वाले लोगों को भी जेल की ओर नहीं जाने नहीं दिया गया।

सिर्फ कर्मचारी व उनके परिजन गहन पूछताछ के बाद ही जेल की ओर जा सके। उल्लेखनीय है कि राम रहीम ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। उसके वकील ने कोर्ट को बताया है कि राम रहीम पर लगाए गए 30 लाख रुपए के जुर्माने को देने में डेरा सक्षम नहीं है क्योंकि डेरा के सभी खाते और संपत्तियां सील कर दी गई हैं। कोर्ट ने 2 महीने के अंदर जुर्माना जमा करवाने के आदेश दिए हैं। सीबीआई की स्पेशल कोर्ट राम रहीम को 20 साल की सजा सुना चुकी है। कोर्ट ने दो साध्वियों से रेप केस में अलग-अलग 10-10 साल की सजा सुनाई थी। इसके अलावा 15-15 लाख रुपये दोनों मामलों में जुर्माना भी लगाया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static