दिल्ली कूच स्थगित, यशपाल मलिक जाटों से आज करेंगे बैठक

punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2017 - 11:11 AM (IST)

दिल्ली:मुख्‍यमंत्री मनोहरलाल और जाट नेताओं के बीच गत दिवस वार्ता में हुए समझौते के बाद यशपाल मलिक आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वे जाटों को दिल्ली बैठक में मांगों को लेकर बनी सहमति के बारे में जानकारी देंगे। दिल्‍ली स्थित हरियाणा भवन में हुई वार्ता में सीएम ने जाटों की मांगों को मान लिया। इसके बाद जाट नेताओं ने आंदोलनकारियों के दिल्‍ली कूच को टालने का एलान किया। 

26 मार्च के बाद उठाए जाएंगे धरने:मलिक
समझौते के बाद मलिक ने कहा, हमने सरकार से अपनी मांगों पर समझौता हो जाने के बाद दिल्‍ली कूच का कार्यक्रम स्‍थगित कर दिया है। अब जाट आंदोलनकारी दिल्‍ली नहीं आएंगे। उन्‍होंने कहा, हम हरियाणा में जाट आंदोलन के बारे में फैसला 26 मार्च को जाट संघर्ष समिति की कार्यकारिणी की बैठक में लेंगे। मलिक ने कहा कि 20 मार्च को कुछ धरने जारी रहेंगे लेकिन 26 मार्च के बाद सभी धरने उठा लिए जाएंगे। हरियाणा में सुरक्षा व्यवस्था बनी रहेगी। 

इन फैसलों पर बनी सहमति
- 20 मार्च को होने वाले दिल्ली कूच को स्थगित कर दिया गया है।
- सीएम ने कहा कि प्रदेश में जाटों का मुद्दा अभी कोर्ट में है और कोर्ट का फैसला आते ही जाटों को संविधान की 9वीं सूची में डाल दिया जाएगा।
- साल 2010 से लेकर अब तक के सभी मामलों पर पुनर्विचार होगा और निर्दोष लोगों को न्याय मिलेगा।
- जाट आंदोलन के दौरान मृतकों के आश्रितों और अपंगों को स्थाई नौकरी दी जाएगी।
- आंदोलन के दौरान सभी घायलों को जल्द से जल्द मुआवजा जाएगा।
- सभी आरोपी अधिकारियों के खिलाफ जांच होगी और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
- सांकेतिक धरने मांगें पूरी होने तक जारी रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static