राम रहीम पर एक अौर खुलासा, मिसाइल अौर बम बनाना चाहता था डेरा प्रमुख

punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2017 - 05:58 PM (IST)

चंडीगढ़: 20 साल की सजा काट रहे राम रहीम पर आए दिन पुलिस का शिकंजा कसता ही जा रहा है। आए दिन राम रहीम अौर डेरे को लेकर खुलासे होते जा रहे हैं। एक ताजे खुलासे के अनुसार रामचंद्र की हत्या के बाद राम रहीम मिसाइल अौर बम तैयार करना चाहता था। जानकारी के अनुसार राम रहीम एक ऐसी फौज तैयार करना चाहता था जिसके पास मिसाइल से लेकर बम तक हर परिस्थिति से निपटने के हथियार हो। इसके लिए उसने मिसाइल का मॉडल और बम बनाने वाले कैथल के गांव बढसिकरी के एक छात्र को अपने पास बुलाया और फ्री में शिक्षा दी, लेकिन वह छात्र बाबा की बातों में नही आया। बताया जाता है कि इस छात्र को बाबा की गुफा में आने जाने की पूरी छूट थी। इतना ही नहीं बाबा उसे अपने साथ गाड़ी में भी लेकर गया था। जबकि बाबा का बेटा भी उसके साथ दोस्ताना बढ़ाना चाहता था। 

कैथल जिले के बीरेंद्र सिंह ने 2002 में स्कूल में पढ़ाई के दौरान मिसाइल का मॉडल बनाया था। जिसके लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने बीरेंद्र की पीठ थपथपाई थी। बीरेंद्र ने बम भी बनाया था। उसकी ये उपलब्धियां जब मीडिया की सुर्खियां बनी तो बाबा तक पहुंच गई। जिसके बाद बाबा ने बीरेंद्र को अपने पास बुलाया। डेरा मुखी चाहता था कि कि बीरेंद्र से बम और मिसाइल तैयार करवाई जाए, इसके लिए उसे डेरे के स्कूल में फ्री दाखिला दिया गया। हालांकि बीरेंद्र ने ऐसा नहीं किया और अपना रास्ता अलग कर लिया। फिलहाल वह नरवाना में रहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static