हरियाणाः 7 दिन में 12 बलात्कार की घटनाओं पर DGP से पंजाब केसरी की तीखी बातचीत (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 07:24 PM (IST)

चंडीगढ़(रव्रिंद मीत): बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने हरियाणा राज्य से ही की थी, लेकिन पिछले एक हफते से हरियाणा में घटित गैंगरेप की घटनाओं से पूरा प्रदेश सहमा हुआ है। प्रदेश में इस तरह से बढ़ रहे क्राईम पर हरियाणा के डीजीपी बलजीत सिंह संधु से पंजाब केसरी ने तीखी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में सरकार और कानून का प्राथमिक कार्य महिलाओं की सुरक्षा है। महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऑपेरशन दुर्गा शुरू किया गया है, जोकि पिछले साल भी किया गया था। बातचीत के दौरान डीजीपी संधु ने विभिन्न मुद्दों पर भी बात की है।

उन्होंनें कहा, ऑपरेशन दुर्गा के तहत कस्बों शहरों आदि में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है। हमारी कोशिश है कि महिलाओं को हर हालत में सुरक्षा प्रदान की जाए। इस कड़ी में पूरे प्रदेश के हर जिले में 22 पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं।

उन्होंने कहा, प्रदेश की पुलिस की मजबूती के लिए महिलाओं की भर्ती भी बढ़ाई गई है। डीजीपी संधु ने अन्य विभिन्न मुद्दों पर बात की जिसे आप वीडियो में देख व सुन सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static