फोर्टिस अस्पताल पर गिर सकती है गाज, हरियाणा सरकार ने की मान्यता रद्द करने की सिफारिश

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2017 - 10:24 AM (IST)

गुरुग्राम(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने फोर्टिस मैमोरियल एंड रिसर्च इंस्टीच्यूट (एफ.एम. आर.आई.) अस्पताल की मान्यता रद्द करने की सिफारिश की है। अस्पताल में डेंगू से पीड़ित 7 वर्ष की बच्ची की कथित चिकित्सीय लापरवाही के कारण मौत हो गई थी। उसके परिवार ने आरोप लगाया था कि अस्पताल ने उन्हें बहुत बड़ा बिल थमा दिया। अस्पताल पर लगे आरोपों की एक सरकारी समिति ने जांच की थी जिसके बाद अस्पताल एवं स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता राष्ट्रीय प्रमाणन बोर्ड (एन.ए.बी.एच.एच.पी. अथवा नैशनल एक्रीडिशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हैल्थकेयर प्रोवाइडर्स) के अध्यक्ष को इस बाबत एक पत्र भेजा गया। 

समिति ने अपनी रिपोर्ट में अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि वैकल्पिक इंतजाम किए बगैर आद्या सिंह को वैंटीलेटर से हटा दिया गया, उसकी हालत बहुत गंभीर थी, फिर भी उसे सामान्य एम्बुलैंस में भेजा गया। राज्य सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक प्रमाणन संस्था के अध्यक्ष को यह पत्र हरियाणा के स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक (डी.जी.एच.एस.) की ओर से 9 दिसम्बर को भेजा गया। समिति ने यह भी पाया कि अस्पताल ने महंगी दवाओं का इस्तेमाल करके भारी-भरकम बिल दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static