आज की सुनवाई टली, हनीप्रीत पर लगे आरोपों पर 21 फरवरी को होगी बहस(Video)

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 01:12 PM (IST)

पंचकूला(उमंग श्योराण): डेरा सच्‍चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली बेटी हनीप्रीत को एक बार फिर पंचकूला में सेशन जज नीरजा कुलवंत कल्सन की कोर्ट में पेश किया गया। जहां आज की सुनवाई के दौरान चार्जशीट पर लगे आरोपों पर कोई बहस नहीं हुई। मामले की सुनवाई 21 फरवरी को होगी। उसी दिन कोर्ट में चार्ज फ्रेम यानि आरोप तय होने पर बहस हगी। इसी दौरान हनीप्रीत सहित 15 आरोपियों को अंबाला जेल से लाकर अदालत में पेश किया गया। वहीं 19 जनवरी को तीन आरोपियों को पहले दी गई जमानत को खारिज करने पर पुलिस द्वारा लगाई गई याचिका पर बहस होगी।
PunjabKesariउल्लेखनीय है कि हनीप्रीत साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा भड़काने और देशद्रोह मामले की आरोपी है। हनीप्रीत के खिलाफ FIR नंबर 345 में  IPC की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत सभी 15 आरोपियों पर मामला दर्ज है। हनीप्रीत समेत 15 लोगों के खिलाफ एसआईटी ने 28 नवंबर को पंचकूला कोर्ट में 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें हनीप्रीत के साथ-साथ चमकौर और गुरमीत सिंह के पीए राकेश कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया है। जबकि इसी चालान में सुरेंद्र धीमान, गुरमीत, शरणजीत कौर, दिलावर सिंह, गोंविद, प्रदीप कुमार, गुरमीत कुमार, दान सिंह, सुखदीप कौर, सीपी अरोड़ा, खरैती लाल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया गया है। वहीं 9 दिनों के रिमांड में हनीप्रीत ने दंगों में उसका हाथ होने की बात कबूली थी। इसके अलावा पुलिस को हनीप्रीत से मोबाइल ,लैपटॉप, डायरी और कई अहम दस्तावेज मिले थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static