हनीप्रीत के सुनारिया जेल जाने के अरमानों पर फिरा पानी

punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2017 - 10:48 AM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): मिशन सुनारिया जेल में पहुंचने के मास्टर प्लान में हनीप्रीत नाकामयाब रही। जिस हनीप्रीत को राम रहीम 25 अगस्त को सीबीआई कोर्ट से  'गिल्टी होल्ड' होने के बाद अपने एक अटेंडेंट के रूप में सुनारिया जेल ले जाना चाहता था मगर जेल नियम कहीं न कहीं आड़े आने से जेल प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। हनीप्रीत न्यायिक हिरासत में सुनारिया जेल पहुंचना चाहती थी। सूत्रों के अनुसार हनीप्रीत ने खुद भी अनुरोध किया कि सुरक्षा की दृष्टि से उसे अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुना नगर या करनाल न भेजा जाए। अपनी 38 दिनों की फरारी के दौरान वकीलों से मिले मार्ग दर्शन के बाद हनीप्रीत को यह पता था कि राम रहीम व वह एक बैरक में नहीं रह सकते। जेल नियम इसकी छूट नहीं देते मगर सुनारिया जेल जाने की हनीप्रीत की तमन्ना अदालत से पूरी नही हो सकी।

राम रहीम के साथ आखिरी बार हनीप्रीत 25 अगस्त हेलीकप्टर में ही रही। जेल के दरवाजे से जुदा हुई हनीप्रीत जेल में तो पहुंची मगर वह सुनारिया नहीं अंबाला जेल। चर्चायों के अनुसार 17 अगस्त की एक मेडिकल रिपोर्ट जो 4 डॉक्टर्स द्वारा तैयार की गई है, उसमें राम रहीम की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 4 बीमारियों का जिक्र है। इसी रिपोर्ट में एक अटेंडेंट राम रहीम के साथ उपचार के लिए रहने की बात भी है। राम रहीम को सजा होने के बाद से हनीप्रीत भी सुनारिया पहुंचने के रास्ते तलाश कर रही थी।मगर जिस मामले में वह पकड़ी गई उसे सुनारिया जेल नहीं भेजा गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static