जुनैद मर्डर केस में 5 संदिग्ध हिरासत में, पलवल के खांबी गांव से पुलिस ने दबोचा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2017 - 11:16 AM (IST)

फरीदाबाद (देवेंद्र कौशिक):जुनैद मर्डर केस में पुलिस लगातार छानबीन में जुटी है। पुलिस ने इस केस में अब 5 लोगों को हिरासत में लिया है। सभी संदिग्ध आरोपियों को पलवल के खांबी गांव से हिरासत में लिया गया है। क्राइम ब्रांच बल्लभगढ़ की टीम ने खांबी गांव से इन सभी आरोपियों को हिरासत में लिया है. और अब इन सभी से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. हाल ही में सामने आई सीसीटीवी के आधार पर भी पुलिस छानबीन कर रही है जिसमें तीन आरोपी सी.सी.टी.वी. में मोटरसाइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं।

कुछ दिन पहले हुई थी जुनैद की हत्या
पलवल रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में कुछ दिन पहले जुनैद की हत्या हुई थी। खबरों के मुताबिक सीट को लेकर उपजे विवाद के बाद दो गुटों में झगड़ा हो गया था,  जिसमें जुनैद नाम के युवक की हत्या कर दी गई. जुनैद बल्लभगढ़ का रहने वाला था। इस केस को पहले मजहबी रंग दिया गया था लेकिन पुलिस एफआईआर में इसे महज सीट के नाम पर हुआ झगड़ा बताया गया था जिसके बाद से पुलिस अब इस केस में लगातार तलाशी अभियान चला रही है और आरोपियों की धरपकड़ की कोशिशें लगातार जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static