खतौली हादसे से अंबाला रेल मंडल प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द, रूट डायवर्ट

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2017 - 12:54 PM (IST)

अंबाला:मुजफ्फरनगर के खतौली ट्रेन हादसे के बाद अंबाला रेल मंडल की कुछ ट्रेनें रद्द करनी पड़ी, वहीं कईयों के रुट को बदलना पड़ा। जिसके चलते देहरादून-दिल्ली शताब्दी रूट डायवर्ट करना पड़ा। यह ट्रेन अंबाला मंडल के स्टेशन सहारनपुर से मेरठ, मुजफ्फरनगर होते हुए दिल्ली पहुंची थी, लेकिन इसे वाया शामली दिल्ली पहुंचाया गया, जबकि अंबाला-मेरठ पैसेंजर ट्रेन को सहारनपुर में ही शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त पंजाब, जम्मू व हरियाणा से गुजरने वाली कुछेक ट्रेन प्रभावित रहेंगी। इस दौरान कटरा-कामख्या एक्सप्रेस (15656) 23 अगस्त को, जम्मू-गुवाहटी लोहित एक्सप्रेस (15652), 23 अगस्त को, अमृतसर-डिबरूगढ़ एक्सप्रेस (15934) 25 अगस्त को, जम्मू-गुवाहटी अमरनाथ एक्सप्रेस (15654) 25 अगस्त व अमृतसर-नई दिल्ली जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (12408) भी 25 अगस्त को रद्द रहेंगी।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द व इनके रूट हुए डायवर्ट
ट्रेन नंबर 54562 अंबाला कैंट-दिल्ली- ट्रेन नंबर 54541 मेरठ-अंबाला कैंट- ट्रेन नंबर 54539 दिल्ली-अंबाला कैंट- ट्रेन नंबर 64561 दिल्ली-अंबाला कैंट

ट्रेन नंबर 14681 नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस को पानीपत-अंबाला के रास्ते डाइवर्ट कर दिया गया। जालंधर-नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन नंबर 14682 को 19 अगस्त को अंबाला तक ही भेजा गया तो 20 अगस्त को इसे रद्द कर दिया गया।

ट्रेन नंबर 14645 दिल्ली-जम्मू शालिमार एक्सप्रेस, 14646 जम्मू-दिल्ली-शालिमार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12903 मुंबई-अमृतसर गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस, 12904 अमृतसर मुंबई गोल्डन टैंपल एक्सप्रेस, और ट्रेन नंबर 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को नई दिल्ली-पानीपत-अंबाला के रूट पर डाइवर्ट किया गया है।

ट्रेन नंबर 14522 अंबाला कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन नंबर 19326 अमृतसर-इंदौर और 04402 कटरा-आनंद विहार स्पेशल को अंबाला कैंट-पानीपत के रास्ते भेजा जा रहा है।

ट्रेन नंबर 24155 इलाहाबाद-ऊधमपुर एक्सप्रेस को दिल्ली-पानीपत-अंबाला के रास्ते भेजा जा रहा है।

ट्रेन नंबर 54304 कालका-दिल्ली पैसेंजर को अंबाला कैंट-पानीपत के रास्ते डाइवर्ट किया गया है।

ट्रेन नंबर 54540 अंबाला कैंट-दिल्ली पैसेंजर को सहारनपुर तक ही भेजा जा रहा है। सहारनपुर के आगे दिल्ली तक यह ट्रेन रद्द रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static