बाबा रामदेव के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 12:29 PM (IST)

रोहतक: अदालत ने योग गुरु स्वामी रामदेव के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है। रामदेव के खिलाफ यह वारंट भड़काऊ भाषण देने के मामले में जारी किया गया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा ने स्वामी रामदेव के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का केस दर्ज करवाने के लिए अदालत में याचिका दायर की थी। मामले में अदालत ने उनको कई बार पेश होने को कहा लेकिन वह पेश नहीं हुए। अदालत ने इस पर कड़ा संज्ञान लिया और रामदेव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।आदालत ने एसपी को निर्देश दिया कि वो योग गुरु को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश करें।

रोहतक में सद्भावना सम्मेलन के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप
जाट आरक्षण आंदोलन में हिंसा के बाद रोहतक में सद्भावना सम्मेलन के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था। बत्रा ने आरोप लगाया कि सम्‍मेलन में अपने भाषण में स्‍वामी रामदेव ने कहा था कि अगर संविधान से उनके हाथ बंधे नहीं होते तो ‘भारत माता की जय’ का नारा नहीं लगाने वाले लाखों लोगों का वह सिर कलम कर देते।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static