''अजान'' पर टिप्पणी कर फंसे सोनू निगम, पानीपत में दर्ज हुआ क्रिमिनल केस

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 09:06 PM (IST)

पानीपत (अनिल कुमार):मशहूर गायक और कलाकार सोनू निगम के अजान को लेकर दिए गए बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बयान को लेकर जहां चारों तरफ आलोचना हो रही है, वहीं सोनू निगम के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज होने की भी खबरें सामने आने लगी हैं। जी हां, पानीपत के वकील मोमिन मलिक ने सोनू निगम के खिलाफ सीजीएम कोर्ट में क्रिमिनल धाराओं के तहत मामला दर्ज करवाया है। सोनू के खिलाफ 294 295 295 ए 296 500 व 501 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मोमिन मलिक का कहना है कि सोनू ने उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। जिसके लिए क्रिमिनल एक्ट के तहत उन्हें सजा भुगतनी पड़ेगी।

आपको बता दें कि सुबह सवेरे मस्जिद से होने वाली अजान को लेकर गायक सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कहा था कि इससे उनकी नींद में खलल पड़ता है। उन्होंने ये भी कहा था कि मस्जिदों पर लाउडस्पीकरों के जरिए गुंडागर्दी की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static