प्रद्युम्न मर्डर केसः आरोपी छात्र ने मिलने पहुंचे परिजनों से मांगी किताबें

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2017 - 05:26 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): प्रद्युम्न मर्डर केस के आरोपी छात्र से फरीदाबाद बाल सुधार गृह में उसके परिजन मिलने पहुंचे। परिजनों ने छात्र से लगभग 10-15 मिनट तक मुलाकात की। इस दौरान आरोपी छात्र ने परिवार से अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा अौर साथ ही कुछ किताबें भी मंगवाई। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि प्रद्युम्न मर्डर केस के आरोपी छात्र को 14 दिनों के लिए फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में भेजा गया है। 22 नवंबर को कोर्ट के आगे उसकी दोबारा पेशी की जाएगी। आज छात्र से मिलने उसके मां-बाप दोबारा बाल सुधार गृह में मिलने पहुंचे। उनके साथ छात्र की बुआ और चाचा भी था। वे छात्र के लिए कुछ जोड़ी कपड़े लेकर आए थे। PunjabKesari
बाल सुधार गृह के अधीक्षक के मुताबिक छात्र ने परिवारजनों से आगे पढ़ने की इच्छा जताई और कुछ किताबें मांगी है। बच्चा बाल सुधार गृह में बाकी बच्चों के साथ मिलजुल कर रह रहा है। अधीक्षक के अनुसार आज बाल दिवस के मौके पर जेल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें छात्र ने भी भाग लिया। वहीं कल छात्र ने जेल में गेम्स में भी भाग लिया था। कल भी छात्र से मिलने के लिए cwc के लोग और उसके मां-बाप पहुंचे थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static