प्रद्युम्न मर्डर केस: आरोपी छात्र की जमानत पर बहस पूरी, कोर्ट 8 जनवरी को सुनाएगा फैसला(video)

punjabkesari.in Saturday, Jan 06, 2018 - 01:11 PM (IST)

गुरुग्राम(सतीश राघव): प्रद्युम्न मर्डर मामले में आरोपी छात्र की जमानत याचिका पर आज बाल न्यायालय में सुनवाई हुई। लगभग डेढ़ घंटे की बहस में सीबीआई के वकील, प्रद्युम्न के पिता के वकील  अौर आरोपी छात्र के वकील की तरफ से दलीलें रखी गई। सभी दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने 8 जनवरी तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब 8 तारीख को तय हो जाएगा कि आरोपी को जमानत मिलती है या नहीं। बाकि दो अौर याचिकाएं जो आरोपी छात्र के पिता ने लगाई हैं पहली एप्लीकेशन में सीबीआई ने आरोपी की कस्टडी ली थी उसको गलत बताया है। दूसरी में सीबीआई ने आरोपी का फिंगर प्रिंट लिया है उसे भी गलत बताया गया है। इन दोनों याचिकाअों पर 22 जनवरी को डिटेल में सुनने के बाद फैसला सुनाया जाएगा। 

उल्लेखनीय है कि छात्र की जमानत याचिका का विरोध करते हुए सी.बी.आई. ने 22 दिसम्बर को सैशन कोर्ट में 4 पेज की रिप्लाई फाइल की थी। इससे पहले भी दिसम्बर 2017 में छात्र की जुवेनाइल बोर्ड में जमानत याचिका रद्द हो चुकी है। सैशन कोर्ट में छात्र को 3 जनवरी को पेश किया गया था जहां से कोर्ट ने छात्र को 17 जनवरी तक बाल सुधार गृह फरीदाबाद भेज दिया गया है जबकि छात्र के वकील ने 21 दिसम्बर , 2017 को सैशन कोर्ट में जमानत याचिका लगाई थी कि जुवेनाइल एक्ट के तहत जांच एजैंसी को एक महीने के अंदर चार्जशीट कोर्ट में जमा करवानी होती है। सी.बी.आई. ने ऐसा नहीं किया है। ऐसे में छात्र को जमानत मिलनी चाहिए, जिस पर आज सुनवाई हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static