पुलिस ने पकड़ा नकली SP, ID कार्ड, बेल्ट व IPS का बैज बरामद

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 03:21 PM (IST)

कैथल(जोगिंदर कुंडू):कैथल सिटी पुलिस ने शहर में नकली IPS बनकर घुम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी से नकली आई.डी. कार्ड, बेल्ट व आई.पी.एस. के बैज बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ से पता चला है कि आरोपी महेन्द्रपाल पंजाब के गांव गिनिया तहसील बटाला ज़िला गुरदासपुर का रहने वाला है। जो शहर में नक़ली IPS बनकर गुम रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी की कोई व्यक्ति बिना कारण लोगो को पुलिस की धमकी दे रहा है। 
PunjabKesari
इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जब व्यक्ति को गिरफ़्तार किया और उससे IPS  अधिकारी की बेल्ट, बैज और नकली ID कार्ड बरामद हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके आगे की जांच चल रही है। शक्ल और लक्ष्ण से ऐसा प्रतीत होता है कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है।
PunjabKesari
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जो आई.कार्ड उससे बरामद हुआ है, उसमें एस.एस.पी करनाल की मोहर लगी हुई है। ऐसा लगता है कि उसने अपना कार्ड खुद ही सत्यापित किया हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static