हैल्थ कार्ड बनवाने के लिए एप लांच

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 11:08 AM (IST)

झज्जर(पंकेस):भारत के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने झज्जर के बीड़ सुनार वाला स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित राज्य स्तरीय विश्व मृदा दिवस कार्यक्रम में भूमि का हैल्थ कार्ड बनवाने के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए मोबाइल एप को लांच किया। हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लांच किए गए मोबाइल एप के जरिए किसान सॉयल हैल्थ के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। 

इस एप के अतिरिक्त सॉयल हैल्थ कार्ड से संबंधित अधिक जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से विशेष रूप से तैयार की गई सॉयल हैल्थ डॉट डीएसी डॉट जीओवी डॉट इन से भी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर विधायक नरेश कौशिक, चौधरी चरण सिंह कृषि वि.वि. हिसार के कुलपति डा. के.पी. सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के प्रधान सचिव डा. अभिलक्ष लिखी सहित अन्य मौजूद रहे। निदेशक डी.के. बेहरा, डी.सी. सोनल गोयल, एन.आई.सी. की डिप्टी डायरैक्टर जनरल डा. रंजना नागपाल, सीनियर टैक्नीकल डायरैक्टर प्रतिभा लोखंडे आदि गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static