मोबाइल टावर लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Jan 10, 2018 - 12:12 PM (IST)

महम(ब्यूरो):हलके के गांव भैणी चंद्रपाल वासी एक व्यक्ति ने निजी कंपनी का मोबाइल टावर लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति द्वारा लाखों रुपए ठगने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी। गांव भैणी चंद्रपाल वासी अमरजीत ने बताया कि उन्होंने एक समाचार पत्र में विज्ञापन देखकर 1 नम्बर पर काल की। 

काल पर सामने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राहुल बताते हुए मोबाइल कंपनी का टावर लगवाने की बात कही। शुरूआत में टावर के लिए रजिस्टे्रशन फीस के नाम पर 2150 रुपए लिए गए जो उन्होंने एक खाते में जमा कराए। उक्त खाता राहुल नामक व्यक्ति का था। इसके उपरांत आगामी कार्रवाई के लिए राहुल ने बार-बार बोलकर टावर लगवाने के नाम पर 1 लाख 94 हजार रुपए खाते में जमा करवा लिए लेकिन कोई टावर नहीं लगाया।

पीड़ित अमरजीत ने आरोप लगाया कि राहुल ने टावर लगवाने के नाम पर उससे लाखों रुपए की ठगी की है। जांच अधिकारी सहायक उप निरीक्षक सज्जन कुमार ने बताया कि अमरजीत की शिकायत पर राहुल नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static