तस्वीरों में देखें, नैशनल कॉलेज में स्टूडेंट के बीच चली गोली, 2 घायल

punjabkesari.in Saturday, Sep 24, 2016 - 05:18 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा के राजकीय नैशनल कॉलेज में गोली चलने से 2 छात्र घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। घटना नैशनल कॉलेज में कैंटीन के पास की है। वहीं छात्र इकट्ठा हुए थे और किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक गुट ने देसी कट्टे से फायरिंग कर दी, जिसमें 2 छात्रों को गोली लगी।

घायल छात्रों में से एक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में और दूसरे को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। फिलहाल दोनों छात्र खतरे से बाहर है। प्रत्यक्ष दर्शी का कहना है कि 2 गुटों की आपसी लड़ाई हुई है। 2 छात्र घायल हुए है। लड़ाई किस बात को लेकर हुई है उन्हें नहीं पता।

वहीं, सिटी थाना प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि सुचना मिली थी कि कॉलेज में गोली चली है। गोलीबारी में 2 स्टूडेंट घायल हुए है। घायलों को निजी व नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों खतरे से बाहर है। एक घायल के बयान लिए जा रहे है दूसरा अभी अनफिट बता रहे है। चमश्दीद और घायलों के बयान पर कार्रवाई  की जाएगी।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static